How to make teddy bear from cotton
![]() |
how to make teddy bear from cotton |
जी हा दोस्तों आप हम आपको रुई से एक टेडी बियर बनाना सिखायेगे। जिसे आप अपने घर में सजा सकते हैं और ये बहुत ही सुन्दर और आकर्षक दिखता है । जो इसे देखेगा वो बस यही कहेगा की यार so cute कहाँ से ख़रीदा या फिर कैसे बनाया।
दोस्तों टेडी बियर बनाने के लिए सबसे पहले तो ये जान लीजिए की आपको कौन सी चीजो की जरुरत पड़ेगी ।
आवश्यक सामग्री
- रुई / cotton
- फेविकोल/ glue
- नकली आँखे/eyes
- थोड़ी ऊन/ wool
- थोडा लाल कागज / paper
बनाने की विधी
तो दोस्तों सबसे पहले टेडी बियर बनाने के लिए हमें लेना होगा रुई या cotton को मैं ये बता दूँ की रुई अच्छी किस्म की होनी चाहिए वरना आपका टेडी बियर अच्छा नहीं बनेगा। रुई आपको मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जायेगी।
सबसे पहले हम टेडी बियर का पेट का हिस्सा बनायेंगे।
तो इसके लिए को थोड़ी रुई ले कर आपको जितना बड़ा बनाना है एक गोला यानि की एक गेंद की आकर का एक गोला बना लें।
अब इस गोले को थोड़ा सा दबा कर लंबा करलें।
अब आपके टेडी बेयर की बॉडी तैयार हो गई है ।
अब हमें टेडी बियर के सर को बनाना है । तो फिर से रुई ले कर आप टेडी बियर का सर बनाने के लिए एक छोटा सा गोला बनाये। ये गोला बॉडी वाले गोले से छोटा ही होना चाहिए।
अब इस गोले से बने हुऐ सर को पहले वाले बॉडी पर फेविकोल लगा कर चिपका दें।
अब आपके टेडी बियर का धड़ और सिर बना है।
अब हमें हाथ और पैर बनाना है।
अब रुई लेकर हाथ और पैर बनाने के लिए चार छोटी छोटी रुई की गोलियों बनाइये।
अब इन गोलियों को हाथ और पैर के जगह पर ग्लू की सहायता से चिपक दीजिये।
तो दोस्तों ये आपका टेडी बियर का पूरा शरीर बनकर तैयार हो गया है । अब हमें इसकी
आँखे, कान, और मुह बनाना बाकी है।
तो कान बनाने के लिए रुई की दो पतली परत बना ले फिर उसे गोल करके आधा काट दे। अब कटे हुए हिस्से को ग्लू से टेडी बियर के सर पर चिपका दें।
उसके बाद आंख बनाने के लिए आप आर्टिफिशल आँख लगा दे अगर आपके पास आँख ना हो तो कोई बात नहीं उसकी जगह पर आप काली मोती का इस्तेमाल कर सकते हैं।
और मुह बनाने के लिए आप लाल कागज को मुह आकर में काट ले और उसे fevicol से चिपक दीजिये ।
उसके बाद थोड़ी ऊन लेकर टेडी बियर का मफलर बना ले l
तो दोस्तों आख़िरकार आपका टेडी बियर पूरा बनकर तैयार हो गया है।
तो दोस्तों आख़िरकार आपका टेडी बियर पूरा बनकर तैयार हो गया है।
आप इसे अपने घर में सजा दीजिये। यह बहुत ही सुन्दर और आकर्षक दिखता है।
धन्यवाद्
0 comments: