How to make rose flower from cotton
दोस्तों आप सोच रहे होंगे की ये मैंने टाइटल में क्या लिख दिया। रुई से गुलाब का फूल बनाये। जी हाँ आपने सही सुना। आज हम आप को रुई से ही गुलाब का फूल बनाना सिखाएंगे। तो सबसे पहले ये जान लीजिये की ये गुलाब पूरी तरह रुई से बनेगा। तो आप सोच रहे होंगे की गुलाब तो लाल या फिर गुलाबी रंग का होता है। तो मैं आपको बता दूँ की बाद में हम सफ़ेद गुलाब को लाल रंग से रंग देंगे। ये गुलाब बनने के बाद बहुत सुन्दर और आकर्षक दीखता है। आप इसे अपने घर में या अपने कमरे में रख सकते है। यह एक बहुत ही अच्छी सजावट की चीज है।
तो रुई से गुलाब का फूल बनाने के लिए आपको किन किन चीजों की जरुरत होगी मैं बता देता हूँ। ये सारी चीजे घर पर ही आसानी से ही मिल जाएगी। तो ये रही सूची -
आवश्यक सामग्री
- रुई /cotton
- लाल रंग /red color
- एक पतली लकड़ी / icecream stick
- पानी /water
- धागा/thread
बनाने की विधी-
हा दोस्तों अब मैं आप लोगों को गुलाब बनाने की विधि बताने जा रहा हूँ ।
सबसे पहले आप रुई के छोटे छोटे टुकड़े करलें। टुकड़े असली गुलाब की पत्तियों के अकार की बनाएं। आपको जितनी पंखुड़ियां बनानी हैं आप उसी हिसाब से रुई की पंखुड़ियां बनालें।
अब एक बर्तन में लेकर उसमे थोडा पानी भरें। पानी को उतना ही भरें जितने में रुई की बानी पंखुड़ियां डूब जाएं।
अब आप एक पतली सी लकड़ी ले कर उसके ऊपरी सिरे को एक रुई के टुकड़े से ढक कर उसमें धागा लपेट दे। धागा टाइट होना चाहिए।
इसके बाद एक एक करके रुई से बनी पंखुड़ियां पानी में पूरी तरह भिगो कर बाहर निकल लें।
फिर एक एक कर के सभी पंखुड़ियो को लकड़ी में बंधे हुए धागे की सहायता से एक दूसरे के सामने बांध दीजिए।
ध्यान रहे की अगर आपने एक पंखुडी एक तरफ बांधी है तो दूसरी ठीक उसी के सामने बांधनी है।
ऐसे ही लगभग 15 से 16 पंखुड़ियां बांध दीजिये। अब आपको लग रहा होगा की रुई से बनी ये चीज गुलाब के जैसे ही होगी। ऐसे देखने पर आपको लगेगा की सफेद गुलाब है।
तो अब असली जादू शुरू करें।मेरा मतलब है की अब बारी है सफ़ेद गुलाब में रंग भरने की। गुलाब अभी पानी से गीला ही होगा और इसे गीला भी होना चाहिए वरना गुलाब में रंग सही से नहीं भरेगा।
तो चलिए अब आपको किसी भी बर्तन में रंग घोल लीजिये। रंग ज्यादा गाढ़ा या ज्यादा पतला ना घोले। औसत का ही रंग घोलें।
अब आप एक छोटा सा रुई का टुकड़ा लेकर लाल रंग के घोल में उसे डुबा दें और जब रंग उस रुई के टुकड़े में आजाये तब उसको निकाल लें।
अब सफेद गुलाब को उठा कर एक हाथ में पकड़ लें और दूसरे हाथ से रंग वाले रुई के टुकड़े को लेकर गुलाब की सारी पंखुड़ियो के सिरों को रंग दे।
सारी पंखुड़ियां रंगने के बाद इसे छाओं में सुख लीजिये । आप बाद में चाहे तो कागज की पत्ती बना कर इसके निचे लगा सकते हैं।
तो दोस्तों अब आपका गुलाब का फूल पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है
आप ऐसे ही 4 या 5 फूल बना कर एक गुलदस्ता बना लीजिये । और फिर इसे अपनी घर में सजा दीजिये।
उम्मीद करता हूँ की आप लोगों को ये में आईडिया पसंद आया होगा जब मैंने बनाया था तब मुझे ये बहुत सुन्दर लग रहा था और जिसने भी देखा था वो भी बहुत तारीफ कर रहा था की यार बहुत सुन्दर बनाया है यार तुमने।
आप लोगो का साथ रहा तो ऐसे और बहुत सरे आईडिया आपके लिए लाता रहूँगा। तब तक के लिए ।
नमस्कार !
और हाँ अपने दोस्तों और आपने परिवार में इसे जरुर share करें।
धन्यवाद
अब एक बर्तन में लेकर उसमे थोडा पानी भरें। पानी को उतना ही भरें जितने में रुई की बानी पंखुड़ियां डूब जाएं।
अब आप एक पतली सी लकड़ी ले कर उसके ऊपरी सिरे को एक रुई के टुकड़े से ढक कर उसमें धागा लपेट दे। धागा टाइट होना चाहिए।
इसके बाद एक एक करके रुई से बनी पंखुड़ियां पानी में पूरी तरह भिगो कर बाहर निकल लें।
फिर एक एक कर के सभी पंखुड़ियो को लकड़ी में बंधे हुए धागे की सहायता से एक दूसरे के सामने बांध दीजिए।
ध्यान रहे की अगर आपने एक पंखुडी एक तरफ बांधी है तो दूसरी ठीक उसी के सामने बांधनी है।
ऐसे ही लगभग 15 से 16 पंखुड़ियां बांध दीजिये। अब आपको लग रहा होगा की रुई से बनी ये चीज गुलाब के जैसे ही होगी। ऐसे देखने पर आपको लगेगा की सफेद गुलाब है।
तो अब असली जादू शुरू करें।मेरा मतलब है की अब बारी है सफ़ेद गुलाब में रंग भरने की। गुलाब अभी पानी से गीला ही होगा और इसे गीला भी होना चाहिए वरना गुलाब में रंग सही से नहीं भरेगा।
तो चलिए अब आपको किसी भी बर्तन में रंग घोल लीजिये। रंग ज्यादा गाढ़ा या ज्यादा पतला ना घोले। औसत का ही रंग घोलें।
अब आप एक छोटा सा रुई का टुकड़ा लेकर लाल रंग के घोल में उसे डुबा दें और जब रंग उस रुई के टुकड़े में आजाये तब उसको निकाल लें।
अब सफेद गुलाब को उठा कर एक हाथ में पकड़ लें और दूसरे हाथ से रंग वाले रुई के टुकड़े को लेकर गुलाब की सारी पंखुड़ियो के सिरों को रंग दे।
सारी पंखुड़ियां रंगने के बाद इसे छाओं में सुख लीजिये । आप बाद में चाहे तो कागज की पत्ती बना कर इसके निचे लगा सकते हैं।
तो दोस्तों अब आपका गुलाब का फूल पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है
आप ऐसे ही 4 या 5 फूल बना कर एक गुलदस्ता बना लीजिये । और फिर इसे अपनी घर में सजा दीजिये।
उम्मीद करता हूँ की आप लोगों को ये में आईडिया पसंद आया होगा जब मैंने बनाया था तब मुझे ये बहुत सुन्दर लग रहा था और जिसने भी देखा था वो भी बहुत तारीफ कर रहा था की यार बहुत सुन्दर बनाया है यार तुमने।
आप लोगो का साथ रहा तो ऐसे और बहुत सरे आईडिया आपके लिए लाता रहूँगा। तब तक के लिए ।
नमस्कार !
और हाँ अपने दोस्तों और आपने परिवार में इसे जरुर share करें।
धन्यवाद
0 comments: