Redmi note 7 pro india me kab launch hoga. Redmi note 7 price in india.
![]() |
Redmi note 7 pro india me kab launch hoga. Redmi note 7 price in india. |
दोस्तों आप लोगो ने कुछ दिनों से redmi note 7 मोबाइल के बारे में बहुत कुछ सुना होगा। अभी हाल ही में ये मोबाइल china में launch हो गया है जिसकी कीमत अपने इंडिया के हिसाब से 10000 रूपए बताई जा रही है। इस मोबाइल में बहुत सारे फीचर हैं। जो इस price range में किसी भी फ़ोन में आपको नहीं मिलेंगे।
इस फ़ोन का हाईलाइट फीचर है इस फ़ोन का camera इस आपको मिलेगा 48 megapixel का कैमरा। अभी तक दोस्तों किसी भी मोबाइल कंपनी ने ने इतना ज्यादा mp का कैमरा नहीं दिया।
इंडिया में सभी के बीच ये मोबाइल कौतूहल का विषय बना हुआ है। सब यही सोच रहे हैं की ये फ़ोन इंडिया में कब launch होगा। और इसकी प्राइस क्या होगी। कुछ लोगों ने इस फ़ोन को चाइना से मंगाकर अपने youtube channel पर इसकी unboxing भी की है।
खबर ये आरही थी की इस मोबाइल को भारत में 13 फरवरी 2019 तक लांच किया जायेगा। और इसकी कीमत 10500 रूपए बताई जारही थी।
लेकिन अभी इसकी launching date किसी को नहीं पता है। और इसकी कीमत अब 14500 से शुरू होने की खबर है।
इस मोबाइल के 3 वेरिएंट हैं 3gb, 4gb और 6gb Ram।
और अभी कंपनी की तरफ से भी कोई official launching डेट नहीं दी गई है। कुछ लोगो का तो यह भी कहना है की redme note 7 pro इंडिया में आएगा ही नहीं।
और कुछ लोगों का तो ये भी मानना है की हो सकता है की इस फ़ोन का नाम और model change करके इंडिया में launch किया जायेगा।
तो देखते है की अगर ये फ़ोन इंडिया में आया तो कितना धमाल मचायेगा।क्योंकि redmi के सारे ही फोन बहुत कमल के होते हैं।
0 comments: