Wednesday 6 February 2019

Kya youtube videos ko whatsapp or Facebook par share karni chahiye.

Kya youtube videos ko whatsapp or Facebook par share karni chahiye.
Kya youtube videos ko whatsapp or Facebook par share karni chahiye.How to grow youtube channel.

Hello friends! आज मैं आपको बताऊंगा की क्या आपको अपनी youtube की वीडियो whatsapp या facebook पर शेयर करनी चाहिए या नहीं। 

दोस्तों सबसे पहले मैं बता दूँ आप सब को की मैं भी एक youtuber और और जो भी मई आपलोगों को बताता हूँ वो सब मैं अपने अनुभव के आधार पर ही बताता हूँ। या यूँ कह लीजिये की जो मैंने यूट्यूब पर किया वही मैं आप लोगों को बताता हूँ।

तो दोस्तों अब टॉपिक पर आते हैं। मैं अपनी बताऊँ तो भाई मैंने जब अपना चैनल शुरू किया था तब मैंने वीडियो को share किया। क्योंकि मेरा नया चैनल था तो मुझे ऑडियंस की जरुरत थी तो मैंने अपनी वीडियोस को व्हाट्सएप्प और फेसबुक दोनों पर शेयर किया। शुरू में मैं यूट्यूब पर पार्ट टाइम के लिए आया था क्योंकि मेरा पास टाइम की बहुत कमी थी। इसीलिए मेरा कोई भरोसा नहीं था की मैं कब वीडियो अपलोड करू।
मैं कभी 15 दिन बाद या 20 दिन में और कभी 1 महीने भी हो जाते थे। 

जब शुरू में एक वीडियो अपलोड करता था तो उसे खूब whatsapp और facebook पर share किया करता था। ऐसा करते करते मुझे 4 से 5 महीने हो गए। अब तक मैंने केवल 5 वीडियो ही upload कर पाया था। तभी मेरी एक वीडियो उसमे से viral हो गयी। उसपर शुरू में एक दिन में 500 से 1000 views आजाते थे। और ये views धीरे धीरे  दिन पर दिन बढ़ ही रहे थे। 

आज मेरे चैनल पर 30000 से ज्यादा subscribers हैं। और अब मैं एक हफ्ते में एक video जरूर अपलोड करता हूँ।

दोस्तों यूट्यूब पर मैंने कई वीडियो देखि थी की जिसमे ये बताया जा रहा है की वीडियो को कही भी शेयर न करें। भाई मैं ये बात नहीं मान सकता। मैंने वीडियो शेयर करी तभी मेरा चैनल grow हुआ । तो अमिन आप लोगो को भी कहना चाहूँगा की वीडियो share करें।

अगर video share करना सही नहीं है तो फिर यूट्यूब में share का option क्यों है। शेयर का आप्शन है तो दबा के शेयर करो। 

और जब आपका चैनल grow हो जायेगा तब share करने की आपकी आदत भी धीरे धीरे खत्म हो जायेगी।


0 comments: