Friday, 22 February 2019

केला खाने के फायदे और नुकसान। benefits of banana.

केला खाने के फायदे और नुकसान। benefits of banana.

केला खाने के फायदे और नुकसान। benefits of banana.
केला खाने के फायदे और नुकसान। benefits of banana.



Hello friends.
दोस्तों वैसेबटो हम सब लोग जानते है। केला को अंग्रेजी में Banana कहते हैं जिसका वैज्ञानिक नाम मुसा (Musa) है। केला एक फल साथ साथ एक औषधी भी है। केले की सबसे अच्छी किस्म भारत में ही होती है। भारत में केला औसतन 125 ग्राम का होता है, जिसमें लगभग 75% पानी और 25% सूखी सामग्री होती है। केला एक ऐसा फल है जो की हर मौसम में हमें आसानी से मिल जाता है।
दोस्तों केले भी दो तरह के होते हैं कच्चा केला और पका केला दोनों ही तरह के केले हमारी बीमारियों में काम आते हैं। पके केले को छिलका उतारकर उसे ऐसे ही खाया जाता है और कच्चे केले केले की सब्जी बनाकर खायी जाती है।

दोस्तों यहाँ पर केला खाने के कुछ नियम भी हैं।


केले खाने के नियम-Rules of Eating Banana In Hindi


1. खाली पेट न खाएं : दोस्तों सबसे पहली बात हमें कभी भी केले को खाली पेट नहीं खाना चाहिए। हमेशा भोजन के बाद ही केले को खाना चाहिए।


2. दिन में खाएं : केला को हमेशा दिन में ही करना चहिये क्यूंकि दिन में केला आसनी से पच जाता है। और हमारा पेट ठीक बना रहता है।
 केले के बाद पानी : केला खाने के बाद कभी भी पानी नहीं पीना चहिये क्यूंकि पानी केला को पचने नहीं देता जिसकी वजह से केला फिर पेट में सड़ता है और रोग पैदा होते हैं।
3. फ्रिज में न रखें : फ्रिज में रखे हुए केले का कभी भी सेवन नही करना चहिये क्यूंकि फ्रिज में cfc1 से लेकर cfc12 तक जहरीली गैसें होती हैं जोकि नुकसानदायक होती है।

4. छिलका उतरने के बाद : छिलका उतारने के बाद केला तुरंत खा लेना चहिये क्यूंकि बाद में इसके पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं फिर केला खाने का कोई फायदा नहीं रहता।
5. रात में केला न खाएं : रात को सोने से पहले कभी भी केला नहीं खाना चाहिए क्यूंकि रात को केला हजम नही होता है जिसकी वजह से कब्ज हो जाती है।

6. ध्यान रहे दोस्तों केला हमेशा अच्छी तरह से पाक हुआ ही खाना चाहिए।

केले के औषधीय गुण-Medicinal Properties of Bananas.


  • केले में  नियासिन, फॉलिक थाइमिन, रिबोफ्लेविन, एसिड के रूप में विटामिन ए और विटामिन बी काफी मात्रा में मौजूद होता है। इसके अलावा केला ऊर्जा का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है।
  • केला नेचरल फूड है। इसमें एनर्जी बहुत ज्यादा होती है, इसलिए आप अपनी आहार में केला को जरूर शामिल करें। यह विटामिन व मिनरल्स की कमी पूरी करता है।
  • केला मैग्नेशियम का अच्छा स्त्रोत है, इसलिए यह बहुत जल्दी पच जाता है और आपके मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त रखता है। जिन लोगों को ब्लड प्रेशर की समस्या होती है, उन्हें केले का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए। 

केले के फायदे-Banana Benefits In Hindi


अगर आपको केला खाने के बाद कोई भी तकलीफ होती है जैसे भारीपन, जी मिचलाना, उल्टियाँ आना आदि तो आपको तुरंत एक इलायची खानी चाहिए इलायची से केले का पानी बन जाता है जिससे केला आसनी से पच जाता है। और हमारी दिक्कत दूर हो जाती है।

1. केला है कील मुहासों में फायदेमंद-Banana Goods For Acne In Hindi

कील मुहासों के लिए केला सबसे स्र्वोच्तम औषधी है केले को मसलकर उसमें शहद, नीबू का रश मिला लें फिर इसे चेहरे पर लगाएं ऐसा करने से कील मुहासे खत्म हो जाते हैं।

2. केला निखारें चेहरे को-Banana Blooms Face In Hindi

केला चेहरे की चमक और निखार दोनों को ही बढाता है पका हुए केला का गूदा लेकर उसमें थोडा सा कच्चा दूध मिला लें फिर इसे चेहरे पर लगाएं ऐसा करने से चेहरे की चमक बढती है और साथ ही निखार भी आता है।

3. एनीमिया रोग में फायदेमंद केला-Beneficial Banana In Anemia In Hindi

केला खाने से एनीमिया रोग ठीक हो जाता है क्यूंकि केला खाने से खून में हीमोग्लोबिन बढ़ता है जिससे एनीमिया रोग में लाभ मिलता है।

4. नर्वस सिस्टम के लिए केला-Banana For Nervous System In Hindi

केले का प्रतिदिन सेवन नर्वस सिस्टम को मजबूत करता है क्यूंकि इसमें विटामिन B6 होता है जिसका काम नर्वस सिस्टम को मजबूत करना होता है।

5. हृदय दर्द में फायदेमंद केला-Beneficial Banana In Heart Ache In Hindi

ह्रदय में दर्द होने पर 1 केले को 5-7 ग्राम शहद के साथ मिलाकर खाएं ऐसा करने से ह्रदय रोग में लाभ मिलता है क्योंकि केले में पोटेशियम पाया जाता है जो एक खनिज इलेक्ट्रोलाइट में समृद्ध है और जो आपके दिल के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है।

6. केला बढ़ाये रोग प्रतिरोधक क्षमता-Banana Enhances Disease Resistance In Hindi

केला खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है क्यूंकि इसमें कैरोटिनॉएड एंटीओक्सिडेंट पाया जाता है जो की रोगप्रतिरोधक क्षमता का विकास करता है। जिसकी वजह से हम लगने वाली बीमारियों से बच जाते हैं।

7. केला बढ़ाये वजन-Banana Enhanced Weight In Hindi

वजन बढ़ाने में केला बहुत मददगार होता है। नियमित रूप से केले का शेक पिने से पतले लोग मोटे होते है। इसलिए पतले लोगों को वजन बढ़ाने के लिए केले का नियमित रूप से सेवन करना चहिये।

8. पित्त रोगियों के लिए फायदेमंद केला-Beneficial Banana For Bile Patients In Hindi

जिन भी व्यक्तियों को पित्त की बीमारी है उन लोगो को पके हुए केले को देशी घी के साथ मिलाकर खाना चाहिए पित्त रोग में लाभ मिलता है

केला खाने के नुकसान-Side Effects Of Banana In Hindi

1. इन बीमारियों में : मंदाग्नि, गुर्दों से संबधित बीमारियों, कफजन्य व्याधियों से पीड़ित व मोटे व्यक्तियों केला का सेवन नहीं करना चहिये अगर आप केला खाना चाहते हैं तो पहले अपने निजी डाक्टर से सम्पर्क करें।
2. कब्ज हो सकती है : जादा केला खाने से कब्ज रोग हो सकता है क्यूंकि कच्चे या हरे केले प्रतिरोधी स्टार्च में समृद्ध हैं, जो कब्ज का खतरा बढ़ा सकते हैं।
3. गुर्दे रोगी को : यदि आपके गुर्दे ठीक से काम नहीं कर रहे, तो केले का सेवन न्यूनतम करें। आहार में ज़्यादा पोटेशियम आपके गुर्दों पर ज़्यादा दबाव डाल सकता है।

4. शुगर की अधिक मात्रा : केले में शुगर की मात्रा थोड़ी अधिक होती है केले में ग्लाइसेमिक सूचकांक रक्त शर्करा के स्तर को बदलने के लिए काफी अधिक होता है। केले में शुगर स्तर के साथ फाइबर की मात्रा भी अधिक होती है। जिसके कारण यह अन्य फलों की तुलना में इसे पचने में अधिक समय लगता है।

5. आलस्य आता है : अगर आप जरूरत से अधिक केले का सेवन करेंगे तो ये आपके अंदर आलस्य पैदा करेगा और आपको पेट पर भारीपन भी महसूस होगा।
6. केले के जादा सेवन से : केले के जादा सेवन से वजन बढ़ सकता है नस ख़राब हो सकती हैं गैस की समस्या भी बन सकती है और माइग्रेन रोग भी हो सकता है इस लिए केले को जरूरत के हिसाब से ही खाएं।
7. पेट दर्द : कुछ लोगो को केले से एलर्जी होती है जब वो केला खाते हैं तो उनकेे पेट में दर्द होने लगता है या उल्टियाँ भी होती हैं।
8. सिर दर्द : केले में एमिनो एसिड पाया जाता है जब आप केले का सेवन अधिक मात्रा में करते हो तो आपको सिर दर्द हो सकता है।

9. दांतों के रोग : जरूरत से अधिक केला खाने से दांत गिरने लगते हैं क्यूंकि इसके कण दांतों में फंस कर बैक्टीरिया को आकर्षित करके अधिक कैविटी का कारण बनते हैं।
10. हाइपरकेलेमिया हो सकती है : केले के अधिक सेवन से आप इस समस्‍या से ग्रस्‍त हो सकते हैं ये समस्या पोटेशियम का अधिक सेवन करने से होती है और केले में पोटेशियम जादा मात्रा में होता।

11.केला कमजोर व्यक्तियों के लिए काफी फायदेमंद होता है। उनको दो केले खाने चाहिए।

12. केला मधुमेह में भी काफी कारगर होता है।

0 comments: